Current affairs 19 November 2019
1. हाल ही में जारी टैप वाटर रैंकिंग में प्रथम स्थान पर कौन सा शहर रहा?
उत्तर- मुम्बई । यह रैंकिंग उपभोक्ता मामलों का मंत्री राम विलास पासवानने जारी किया था । अंतिम स्थान पर दिल्ली रहा ।
2. छठी ASEAN देश के रक्षा मंत्रीयों के बैठक कंहा हुआ है?
उत्तर- थाइलैंड के राजधानी बैंकाक में ।
ASEAN का फुल फॉर्म Association of South East Asian nation है । स्थापना 1967, मुख्यालय इंडोनेशिया के जार्कता में है । यह 10 देशों का एक समूह है, इंडोनेशिया, थाइलैंड, सिंगापुर, मलेशिया, फिलिपीन्स , वियतनाम, ब्रुनेइ , कम्बोडिया, म्यान्मार और लाओस है ।
3. कृषि सांख्यिकी का आठवें सम्मेलन का मेजबान कौन सा देश करेगा?
उत्तर- भारत । इस सम्मेलन का उदघाटन कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर तथा अध्यक्षता विलगेट्स करेगा ।
4. झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रुप में किसने शपथ ली?
उत्तर- डा. रविरंजन ।
Note - झारखंड, मुख्यमंत्री रघुवर दास , राजधानी राॅची , राज्यपाल द्रोपदी मुरमुर ।
5. भारत के 47वें मुख्य न्यायाधीश कौन बने हैं?
उत्तर- जस्टिस A.D.A बोबडे।
6. श्री लंका के नया राष्ट्रपति कौन बना है?
उत्तर- गोताबया राजपक्षे।
7. 63वीं राष्ट्रीय शाॅटगन प्रतियोगिता कंहा आयोजित किया गया?
उत्तर- नई दिल्ली में ।
8. अग्नि 2 मिसाइल का सफलता पूर्वक परिक्षण कंहा से किया गया?
उत्तर- ओडिसा के A.P.J अब्दुल कलाम द्वीप से। इसी द्वीप को पहले विलर द्वीप कहा जाता था ।
9. विश्व पैरा एथलिट चैम्पियनशिप में सर्वाधिक पदक किस देश ने जाता?
उत्तर- भारत ने कुल 9 पदक जीता । इसका आयोजन दुबई में हुआ था ।
10. इंडोनेशिया ओपन टेबल टेनिस चैम्पियनशिप किसने जाता?
उत्तर- भारत के हरमित देशाई ।
11. त्रिपुरा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश कौन बने हैं?
उत्तर- अब्दुल हामिद कुरेसी।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें