Current affairs 24 November 2019

1. हाल ही में ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने अपना वर्ड ऑफ द ईयर 2019 किसे चुना है?

उत्तर- कलैमेट इमर्जेंसी को।
नोट- जो वर्ड वर्ष में सबसे ज्यादा खोजा जाता है, उसे ही वर्ड ऑफ द ईयर चुना जाता है । 2018 में टाॅक्सिन वर्ड को चुना गया था ।

2. IFFI 2019 में किसे आइकॉन ऑफ गोल्डेन जुबली पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

उत्तर- रजनी कान्त को ।
नोट- IFFI का फुल फॉर्म International Film Festival Of India है । 2019 में  IFFI का 50वां संस्करण गोवा में आयोजित किया गया । 

3. हाल ही में एग्रोविजन 11वां कंहा किया गया है?

उत्तर- नागपुर के रेशम वाग मैदान में ।
नोट- इसका उदघाटन नितिन गटकरी ने किया ।

4. हाल ही में किस राज्य सरकार ने क्रिकेटरों के साथ टायअप करने वाला पहला राज्य बना?

उत्तर- उत्तराखंड ।
नोट- उत्तराखंड,राजधानी देहरादून, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, राज्यपाल वेवी रानी मौर्य 

5. हाल ही में शौकत कैफी का निधन हो गया यह किस क्षेत्र से संबंधित था?

उत्तर- वह एक अभिनेत्री थीं । प्रसिद्ध फिल्म उमराव जान में अभिनेत्री थी ।

6. हाल ही में बिल एण्ड मिलिण्डा गेट्स फाॅनडेशन ने किसके साथ समझौता किया है?

उत्तर- स्वस्थ्य मंत्रालय के साथ । 
नोट- यह समझौता शिशु मातृ दर को कम करने के लिए किया गया है । बिल एण्ड मिलिण्डा गेट्स फाॅडेसन बिल गेट्स और उसकी पत्नी मिलिण्डागेट्सने किया था । इसका मुख्यालय वाशिंगटन D.C में है ।

7. हाल ही में कलबुर्गी हवाई अड्डा का उदघाटन कंहा किया गया है?

उत्तर- कर्नाटक में । 
नोट- इस हवाई अड्डा का उदघाटन UDAN योजना के अंतर्गत किया गया है । जिसका उद्देश्य पास पास के शहरों को जोड़ना है । UDAN  का फुल फॉर्म उड़े देश के आम नागरिक है ।

8. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?

उत्तर- ग्रेटा थुन ब्रग को ।
नोट- यह पर्यावरण के बचाव के लिए काफी आंदोलन किया है । 

9. PMGSY योजना के अंतर्गत सबसे ज्यादा सरक किस राज्य में बना है?

उत्तर- जम्मू-कश्मीर में ।
नोट-  PMGSY का फुल फॉर्म  प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना है ।
जम्मू-कश्मीर को अब एक केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया है । जम्मू-कश्मीर का पहला उपराज्यपाल गिरिस चन्द्र मुरमुर को बनाया गया है ।

 अगर आपको इस डेली  current-affair से कुछ लाभ हो रहा है तो इसे लायक और शेयर जरुर करे ।

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें