इतिहास
पुरे इतिहास को तीन भागों में बांटा गया है ।
(क) प्रागैतिहासिक काल
(ख) आद्य एतिहासिक काल
(ग) एतिहासिक काल
प्रागैतिहासिक काल
इतिहास का वह काल खंड जिसके जानकारी का केवल एक श्रोत है, और वह है पुरातत्वीक साक्ष्य । इतिहास के ऐसे काल को प्रागैतिहासिक काल कहते हैं ।
आद्य एतिहासिक काल
इतिहास के वह काल खंड जिसके बारे में जानकारी के लिये पुरातत्वीक साक्ष्य एवं साहित्यक साक्ष्य उपलब्ध है, साहित्यक साक्ष्य को नहीं पढ़े जाने के कारण पुरातत्वीक साक्ष्य सिद्ध नहीं हो पाता है । ऐसे काल खंड को आद्य एतिहासिक काल कहते हैं ।
एतिहासिक काल
इतिहास का वह काल खंड जिसके बारे में जानकारी के लिये पुरातत्वीक साक्ष्य और साहित्यक साक्ष्य दोनों उपलब्ध है, साथ ही साहित्यक साक्ष्य को पढ़ लिए जाने के कारण पुरातत्व से मिले वस्तु सिद्ध हो पाते हैं, इतिहास के ऐसे काल खंड को एतिहासिक काल कहते हैं ।
इतिहास को चार भागों में बांटा गया है ।
(क) प्राचीन भारतीय इतिहास
(ख) मध्य भारतीय इतिहास
(ग) आधुनिक भारतीय इतिहास
(घ) विश्व इतिहास
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें