Current affairs 23 November 2019

Current affairs 23 November 2019

1. हाल ही में किस राज्य सरकार ने नई भूमि निति 2019 जारी किया है?

उत्तर - असम राज्य सरकार ने ।
Note- असम , राजधानी दिसपुर, मुख्यमंत्री सर्वानन्द होनेवाले, राज्यपाल जगदीश मुखी
असम में है काजीरंगा नेशनल पार्क, और यह एक सिंह वाले गेंडे के लिए प्रसिद्ध है । मानस और नामेरी नेशनल पार्क भी असम में ही है।

2. हाल ही में गलोवल वायो इंडिया सम्मिट 2019 कहां आयोजित किया गया है?

उत्तर- नई दिल्ली में ।
इस सम्मेलन में 25 देशों के 30000 से ज्यादा प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं ।

3. हाल ही में IFFI 2019 में फिल्म बजार का उदघाटन किसने किया?

उत्तर-सुचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावरेकर ने ।
NOTE - IFFI का फुल फॉर्म International Film Festival Of India है ।   IFFI 2019 का आयोजन गोवा में किया गया था ।

4. हाल ही में स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 में कौन सा राज्य शिर्ष पर रहा था?

उत्तर-तमिलनाडु 

5. हाल ही में गोवा में आयोजित IFFI में फोकस देश कौन था?

उत्तर- रुस 
NOTE  - रुस , राजधानी मास्को, मुद्रा रुवल, राष्ट्रपति बलादिमिर पुतिन है ।

6. हाल ही में तीन दिवसीय वैश्विक बौद्ध सम्मेलन कंहा आयोजित किया जायेगा?

उत्तर-महाराष्ट्र में ।
इस सम्मेलन में तिब्बतीयन बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा भी भाग लेंगे ।

7. हाल ही में कंहा  डास्टीनेशन नौर्थ इस्ट महोत्सव का उदघाटन किया गया है?

उत्तर- वाराणसी में ।
Note-इस सम्मेलन का उदघाटन नार्थ ईस्ट विकास मंत्री डा. जितेन्द्र सिंह करेगा ।

8. हाल ही में जारी फर्च्युन के बिजिनेस प्रसन ऑफ द ईयर में कौन शिर्ष पर रहा?

उत्तर- सत्यनडेला मैक्रोसोप्ट के CEO

9. हाल ही में में विश्व के सबसे बड़े इस्लामिक मंडली कंहा शुरू हुआ है?

उत्तर- मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ।

10 हाल ही में स्वार्ड देशों के काउंटर टेरिज्म अभ्यास का मेजबानी कौन शहर करेगा?

उत्तर-नई दिल्ली 
SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें