Current Affairs 17 November 2019

Current affairs 17 November 2019

1. राष्ट्रीय प्रेस दिवस 16 नवम्बर को मनाया गया । यह प्रस कौंसिल औफ इंडिया के द्वारा मनाया जाता है । प्रस के स्वतंत्रता की चर्चा हमारे संविधान के अनुच्छेद 19(क) में है ।
2. पहली अंतर्राष्ट्रीय क्रेता-विक्रेता बैठक अरुणाचल प्रदेश में आयोजित किया गया ।
Note- अरुणाचल प्रदेश, राजधानी इटा नगर, मुख्यमंत्री पेमाखांडू, राज्यपाल B.D मिश्रा 
3. NITI आयोग ने स्वस्थ्य सुधार रिपोर्ट जारी करने का घोषणा किया 
Note - NITI(National Institutions For Transforming India), स्थापना 1जनवरी 2015,अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उपाध्यक्ष राजीव कुमार, CEO अमिताभ कान्त 
4. केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर ने राष्ट्रीय मिसन NISHTHA शुरू किया । यह मिसन शिक्षकों के ट्रेनिंग के लिए है ।
5. अंतर्राष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस 16 नवम्बर को मनाया गया ।
6. IBM ने नई मौसम पुर्वानुमान प्रणाली लौंच किया । यह 24 घंटे पहले मौसम की सटिक जानकारी देगा ।
NOTE - IBM (Iinternational Business Machin) , स्थापना 1911,मुख्यालय न्यूयॉर्क ।
7. भोंसले फिल्म एसिया फिल्म महोत्सव में पुरस्कार जिता।
8. तम्बाकू वोर्ड औफ इंडिया को गोल्डेन लिफ अवार्ड दिया गया है ।
9. एसिया के सबसे बड़ा लोक महोत्सव बंगला देश के ढाका में आयोजित किया गया ।
10. हाल में ही राष्ट्रीय जनजाति महोत्सव  (आदि महोत्सव) नई दिल्ली में आयोजित किया गया ।
11. 2019 का जर्नलिज्म अवार्ड शिवा स्वरूप अवस्थी और अनु अब्राहम को मिला ।
12. बाली महोत्सव ओडिसा में मनाया जाता है ।
SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें