Current affairs 22 November 2019

Current affairs 22 November 2019

1. विश्व टेलीविजन डे कब मनाया जाता है?
उत्तर- 21 नवम्बर को ।
note- इस महिने का प्रमुख दिवस को रिभाइज करते हैं
2 नवम्बर पत्रकारों के अधिकारो के लिए दण्ड मुक्ति दिवस, 5 नवम्बर विश्व सुनामी दिवस, 6 नवम्बर युद्ध में पर्यावरण के शोषण के विरुद्ध दिवस, 7 नवम्बर राष्ट्रीय कैंसर जागरुकता दिवस, 9 नवम्बर विश्व कानुनी सेवा दिवस, 10 नवम्बर विश्व विज्ञान दिवस, 13 नवम्बर विश्व दयालुता दिवस,14 नवम्बर विश्व मधुमय दिवस , 16 नवम्बर राष्ट्रीय प्रेस दिवस और अंतर्राष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस , 17 नवम्बर  राष्ट्रीय मिर्गी दिवस, 19 नवम्बर विश्व शौचालय दिवस, 21 नवम्बर अफ्रिकन औद्योगिक करण दिवस 

2. BIMSTEC देशों की पहली तटीय सुरक्षा कार्यशाला कहां आयोजित किया गया है?

उत्तर- नई दिल्ली में ।
NOTE- BIMSTEC का फुल फॉर्म Bay of Bengal initiative for multi sectrol technical and economic corporation  है ।
स्थापना 1997, मुख्यालय ढाका है ।
यह बंगल के खारी के आसपास के सात देशों के समुह हैं ।
यह सात देश भारत, श्रीलंका, नेपाल, भुटान, म्यान्मार और थाइलैंड है ।

3. श्री लंका के नया प्रधानमंत्री कौन बने हैं?

उत्तर- महिन्द्रा राजपक्षे ।
Note- इससे पहले श्री लंका के प्रधानमंत्री रानिल बिक्रम सिंघे था । श्री लंका के नया राष्ट्रपति गोता वया राजपक्षे बना है ।

4. बैक टु विलेज कार्यक्रम कहां शुरू हुआ है?

उत्तर- जम्मू-कश्मीर में ।
यह कार्यक्रम पंचायत को मजबूत बनाने के लिए शुरू किया गया है । जम्मू-कश्मीर के प्रथम उपराज्यपाल गिरिस चन्द्र मुरमुर बना है ।

5. पर्यटन को मजबूत बनाने के लिए भारत सरकार ने किस देश के साथ समझौता किया है?

उत्तर- फिनलैंड के साथ 
Note- फिनलैंड, राजधानी हेलसिंकी , मुद्रा यूरो

6. PETA ने किसे परसन ऑफ द ईयर चुना है?

उत्तर- विराट कोहली को ।
Note- PETA का फुल फॉर्म People Of The Athical Trate Of The Animal है 
यह संस्था जानवरों के हित का रक्षा करती है ।

7.  दक्षिण एशिया सुरक्षा सम्मेलन कहां आयोजित किया गया है?

उत्तर- नई दिल्ली में ।

8. ब्राजीलियन ग्रैंड प्रिक्स खिताब किसने जाता है?

उत्तर- मैक्स वसटपन । यह रेडबुल कम्पनी के ड्राइवर है ।

 9.  हाल ही में किस राज्य सरकार ने घोषणा किया है कि अपने 34 शहरों को विकसित करैंगे? 

उत्तर- मध्यप्रदेश 
Note- मध्यप्रदेश, राजधानी भोपाल, मुख्यमंत्री कमलनाथ, राज्यपाल लालजी टंडन

10. थर्ड अंपायर मशीन कहां स्थापित किया गया है?

उत्तर- कोलकाता में ।
यह मशीन डेंगू आदि रोगों को जाॅच करेंगी ।

11. मनु भाकर ने ISSF विश्व कप में कौन सा पदक जीती है?

उत्तर- स्वर्ण पदक ।
 Note- ISSF का फुल फॉर्म International Shooting Sport Federation है । 

12. हाल ही में किस देश ने शाहिन-1 वैलास्टिक मिशैल का सफल परीक्षण किया है ।

उत्तर- पाकिस्तान ने ।
Note-  पाकिस्तान, राजधानी इस्लामाबाद, मुद्रा रुपये, प्रधानमंत्री इमरान खान, राष्ट्रपति आरीफ अल्वी ।  


Current Affairs 21 November 2019https://unreststudy.blogspot.com/2019/11/Current-affairs-unrest-study-hindi.html?m=1



SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें