Current Affairs 16 November 2019
1. हाल में ही DRDO ने एकेडेमिया इन डिफेंस के साथ मिलकर कार्यशाला का आयोजन नई दिल्ली में किया ।
DRDO - Defence Resurch And Development Organisations , स्थापना 1958, मुख्यालय नई दिल्ली, प्रमुख जी. सतिस रेड्डी , मोटो पल्स मुलम् विज्ञानम्
2. भारत में गणतंत्र दिवस 2020 में मुख्य अतिथि ब्राजील के राष्ट्रपति बोल्सनारो होगा ।
Note-ब्राजील , राजधानी ब्राजीलियस , मुद्रा पाउण्ड
3. विश्व धार्मिक नेताओं का दुसरा सम्मेलन अजरबैजान के राजधानी बाकू में शुरु हुआ । अजरबैजान के मुद्रा मनत है ।
4. विश्व कबड्डी कप 2019 का आयोजन पंजाब में 1से 9 दिसम्बर के बीच होगा ।
Note - पंजाब, राजधानी चंडीगढ़, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्दर सिंह, राज्यपाल V.P सिंह बदनौर
5. प्रसिद्ध गणितज्ञ विशिष्ट नारायण सिंह का निधन हो गया ।
6. ABLF (Asian Business Leadership Forum ) लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड डा. साइरस पुणेवाला को मिला ।
7. भारत और अमेरिका के बीच पहला ट्राई सर्विस युद्ध अभ्यास टाइगर ट्राइम आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम में हुआ ।
8. Moody's ने भारत के GDP विकास दर 5.6% रहने का अनुमान लगाया है ।
9. बिजिनेस रिश्वतखोरी के मामले में बंगला देश प्रथम स्थान पर रहा है ।
Note- बंगला देश, राजधानी ढाका , मुद्रा टका, प्रधानमंत्री शेख हसिना, राष्ट्रपति अब्दुल हामिद
10. निलम सहनी आंध्रप्रदेश के पहली महिला मुख्य सचिव बनी।
11. हरियाणा गौरव पुरस्कार से अमित पंगाल(मुक्केबाजी) को सम्मानित किया गया ।
12. आंध्रप्रदेश राज्य सरकार ने नाडु नेडु योजना शुरू किया । इस योजना के अंतर्गत 1 से 6 तक के विधार्थी को अंग्रेजी में पढाया जायेगा ।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें