Current affairs 20 November 2019
1. विश्व शौचालय दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर- 19 नवम्बर को ।
2. भारतीय सेना ने सिंधु सुदर्शन सैन्य अभ्यास कंहा आयोजित किया है?
उत्तर- राजस्थान के बाड़मेर में ।
Note- राजस्थान , राजधानी जयपुर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राज्यपाल कलराज मिश्र
3. हाल ही में जालियांवाला बाग हत्याकांड पर पहली प्रदर्शनी कंहा आयोजित किया है?
उत्तर- कोलकाता में
Note- जालियांवाला बाग अर्मित शहर में है । यह घटना 13 अप्रैल 1919 को हुआ था ।
4. किस राज के स्वास्थ्य मंत्रालय ने SAANS अभियान की शुरुआत की है?
उत्तर- गुजरात , यह अभियान निमोनिया से होने वाले मृत्यु में कमी लाने के लिए शुरू किया गया है । SAANS का फुल फॉर्म Social Awareness And Action to Nutrilies Nimonia है ।
Note- गुजरात, राजधानी गांधी नगर, मुख्यमंत्री विजय रुपाणी , राज्यपाल आचार्य देवव्रत
5. सरस भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला का आयोजन कंहा किया गया है?
उत्तर- नई दिल्ली में, यह भारतीय महिलाओं को ससक्त बनाने के लिए आयोजित किया गया है ।
6. टायफाइड से निपटने के लिए टिका का खोज करने वाला पहला देश कौन बना है?
उत्तर- पाकिस्तान
Note - पाकिस्तान, राजधानी इस्लामाबाद, प्रधानमंत्री इमरान खान, मुद्रा रुपये
7. 63वीं शाॅटगन प्रतियोगिता में श्रेयसी सिंह कौन सा पदक जीता?
उत्तर- स्वर्ण पदक, यह बिहार से है ।
8. किस राज सरकार ने विदेशी विभाग बनाने की घोषणा की है?
उत्तर- हरियाणा सरकार ने ।
Note- हरियाणा, राजधानी चंडीगढ़, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य
9. 2020 की हाॅकी प्रोलिग की कंहा आयोजित किया जायेगा?
उत्तर- ओडिसा के भुवनेश्वर में ।
10. अंतर्राष्ट्रीय चेरी महोत्सव 2019 कंहा होगा?
उत्तर- मेघालय में ।
11. भारत और किस देश ने हिंद महासागर में गश्त लगाने की घोषणा की है?
उत्तर- फ्रांस ने ।
Note- फ्रांस, राजधानी पेरिस, राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रौन, मुद्रा यूरो
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें