भूगोल का परिचय।Introduction of Geography

भूगोल का परिचय
Geography शब्द की उत्पत्ति अंग्रेजी भाषा के दो शब्द  Geo एवं Grapho से उत्पन्न हुआ है ।   Geo का अर्थ पृथ्वी है और Grapho का अर्थ  वर्णन होता है ।
Geography शब्द के बारे में सर्वप्रथम इरैटोस्थेनीज नामक विद्वान ने अपनी पुस्तक  Geographica में वर्णन किया है ।
Father of systematic  Geography इरैटोस्थेनीज को कहा जाता है ।
Geography के विकास में टाॅलमी का भी नाम उल्लेखनीय है । इन्हें मानचित्र का जनक के नाम से जाना जाता है । इसकी रचना भुगोल है ।
टाॅलमी के मानचित्रों का संग्रह अल्माजेस्ट कहलाता है । इसकी प्रसिद्ध पुस्तक ग्रहीय परिकल्पना है ।

सर्वप्रथम थेल्स नामक विद्वान ने पृथ्वी को मापने का काम किया था । थेल्स ने आवेश का भी खोज किया था । दो विपरीत आवेश का खोज बेंजामिन फ्रेंकलिन ने किया था ।

विश्व का पहला मानचित्र एलेक्जेंडर द्वारा बनाए गए थे । पुरे विश्व में सर्वप्रथम विषुवत रेखा को मापने का काम इरैटोस्थनीज ने किया था ।
सर्वप्रथम पाइथागोरस ने कहा कि पृथ्वी गोल है । पाइथागोरस के बाद अरस्तु ने भी कहा कि पृथ्वी गोल है ।
सर्वप्रथम हाॅर्ट शाॅर्न नामक विद्वान ने कहा कि भूगोल पृथ्वी एवं प्राकृति का अध्ययन है ।
सर्वप्रथम स्ट्रैवो नामक विद्वान ने विश्व के ज्ञात भागों के बारे में जानकारी दिया ।
आधुनिक भूगोल का जन्मदाता हमबोल्ट नामक विद्वान को कहा जाता है ।(हमबोल्ट जलधारा प्रशांत महासागर की ठंडी जलधारा है ।)
व्यवस्थित भूगोल का जन्मदाता इरैटोस्थेनिज को कहा जाता है ।
Biology और Zoology  का जनक अरस्तु को कहा जाता है ।
SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें