Current affairs 15 November 2019
1. वल्ड डायविटिज डे 14 November को मनाया गया । पहली बार 1991 में मनाया गया था । यह WHO के द्वारा मनाया जाता है । इन्सुलिन के खोजकर्ता सर फ्रेडरिक के जन्म दिन पर मनाया जाता है ।
2. पेरिस शांति मंच का दुसरा संस्करण पेरिस में आयोजित किया गया ।
3. भारत ASEAN बिजिनेस शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित किया गया ।
NOTE -( ASEAN ) Association of South East Asian Nation का स्थापना 1967 में हुई थी । मुख्यालय जकार्ता (इंडोनेशिया) , प्रमुख लिमजोंग है । सदस्य देश 10 है ।
4. E- Gnna (इ-गन्ना) पोर्टल के शुरुआत उत्तर प्रदेश सरकार ने किया है ।
5. योग के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन कर्नाटक के मैसूर में आयुष मंत्रालय द्वारा आयोजित किया गया है । वर्तमान समय में आयुस मंत्री श्री पद यशो नायक है ।
6. ITDC (India Turism Development Corporation) का नया अध्यक्ष कमल वर्धमान राव को चुना गया है ।
7. मैंच फिक्सिंग को अपराध के श्रेणी में लाने वाला पहला एशियायी देश श्री लंका वन गया है ।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें