महात्मा गाँधी का जन्म 2 अक्टूबर , 1869 ई. को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था। उनका मूल नाम मोहन दास करम चंद्र गाँधी है.! पिता का नाम करम चंद्र गाँधी तथा माता का नाम पुतली बाई थी।
महात्मा गाँधी को रबीन्द्रनाथ टैगोर के द्वारा महात्मा , जवाहर लाल नेहरू द्वारा बापू , सुभाष चंद्र बोस द्वारा राष्टपिता ,शेख मुजीबुर रहमान द्वारा जादूगर, खुदाई खिदमतगार पार्टी द्वारा मंगल बाबा, तथा विस्टन चर्चिल द्वारा अर्धनगन फ़क़ीर का उपाधि दिया गया।
महात्मा गाँधी को भूख हरताल की प्रेरणा जर्मन विद्वान रस्किन से मिला था। महात्मा गाँधी टाल्सटाई के विचार से काफी प्रभावित थे। महात्मा गाँधी के बिवाह कस्तूरबा गाँधी से हुआ जिससे चार पुत्र हुआ -
1. हरिलाल गाँधी
2. मनीलाल गाँधी
3. रामदास गाँधी
4. देबधर गाँधी
महात्मा गाँधी वकालत के पढाई करने लन्दन चले गए और पढाई समाप्त कर 1891 ई. भारत आगए। पुन: 1893 ई. में गुजरात के एक वेव्सायी का मुकदमा लड़ने दक्षिण अफ्रीका चले गए। दक्षिण अफ्रीका में ही प्रोटीरिया से दरबन की यात्रा के द्वौरान प्रथम श्रेणी के टिकट रहने के बाबजूद नेटाल क्षेत्र में अंग्रेजो द्वारा धक्का देकर ट्रेन से गिरा दिया गया। अत: काले और गोरे को भेद - भाव समाप्त करने के लिए दक्षिण अफ्रीका में पहली बार सत्याग्रह आंदोलन प्रारंभ किया। (भारत में पहली बार सत्याग्रह 1917 ई. चम्पारण सत्याग्रह था। )
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें