Current affairs 21 November 2019

Current affairs 21 November 2019

1. अफ्रीका औद्योगिकरण दिवस कब मनाया गया?
उत्तर- 20 नवम्बर को । 
note- इस महिने का प्रमुख दिवस को रिभाइज करते हैं
2 नवम्बर पत्रकारों के अधिकारो के लिए दण्ड मुक्ति दिवस, 5 नवम्बर विश्व सुनामी दिवस, 6 नवम्बर युद्ध में पर्यावरण के शोषण के विरुद्ध दिवस, 7 नवम्बर राष्ट्रीय कैंसर जागरुकता दिवस, 9 नवम्बर विश्व कानुनी सेवा दिवस, 10 नवम्बर विश्व विज्ञान दिवस, 13 नवम्बर विश्व दयालुता दिवस,14 नवम्बर विश्व मधुमय दिवस , 16 नवम्बर राष्ट्रीय प्रेस दिवस और अंतर्राष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस , 17 नवम्बर  राष्ट्रीय मिर्गी दिवस, 19 नवम्बर विश्व शौचालय दिवस, 
2. हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार बाघो की कंहा बृद्धि हुई है?

उत्तर- आंध्रप्रदेश में । आंध्रप्रदेश में नागार्जुन सागर श्री सैलम टैगर रिजर्व है । यह भारत का सबसे बड़ा टैगर रिजर्व है । इसी में बाघो की संख्या में बृद्धि हुई है ।

3. फिफा U-17 विश्व-कप 2019 किस देश ने जिता है?

उत्तर- ब्राजील ने । ब्राजील ने मैक्सिको को हराकर फिफा U-17 विश्व कप जाता है । FIFA का फुल फॉर्म Federation of International Defootball Association है । 
Note- ब्राजील, राजधानी ब्राजीलिया, मुद्रा रियाल , राष्ट्रपति बोल्स नारो है । गणतंत्र दिवस 2020 में मुख्य अतिथि ब्राजील के राष्ट्रपति बोल्स नारो ही है ।

4. हाल ही में किस राज्य सरकार ने वर्चुअल क्लास परियोजना शुरू किया है?

उत्तर- उत्तराखंड राज्य सरकार ने । 
Note - उत्तराखंड, राजधानी देहरादून, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, राज्यपाल रानी बेबी मौर्य है । 
उत्तराखंड में पुलों के घाटी तथा जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क है । जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क भारत का सबसे पुराना नेशनल पार्क है । इसे पहले हेली नेशनल पार्क कहा जाताथा । इसके बीचो-बीच रामगंगा नदी बहती है ।

5. हाल ही में में भारत सरकार ने किसके साथ अपनी पोस्टल सेवा फिरसे शुरू की है?

उत्तर- पाकिस्तान के साथ ।
Note- पाकिस्तान, राजधानी इस्लामाबाद, प्रधानमंत्री इमरान खान, मुद्रा रुपया ।

6. हाल ही में जारी विश्व टैलेंट रैंकिंग में कौन सा देश शिर्ष पर रहा है?

उत्तर- स्वीटजरलैंड 

7. जिम्नास्टिक फैडरेशन ऑफ इण्डिया के नया अध्यक्ष किसे चुना गया है?

उत्तर- सुधिर मित्तल को । 

8. उत्पम से अंकुरित दाल पराठा तक पुस्तक किसने जारी किया है?

उत्तर- युनीशेफ ने ।
Note- UNICEF का फुल फॉर्म  United Nation Children Fund है । स्थापना 1946, मुख्यालय न्यूयॉर्क, प्रमुख हेनिरिटा H. फोरे है । 

9. हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार सरक दुर्घटना में कौन सा राज्य शिर्ष पर रहा है?

उत्तर- तमिलनाडु । 

10. जायर अल बहर किन दो देशों के बीच युद्ध अभ्यास है?

उत्तर - भारत और कतर के बीच ।
Note- कतर, राजधानी दोहा , मुद्रा रियल ।

Current affairs 20 November 2019

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें