Introduction of geography in hindi
Geography शब्द की उत्पत्ति अंग्रेजी भाषा के शब्द Geo एवं Grapho से हुआ है l Geo का अर्थ पृथ्वी एवं Grapho का अर्थ वर्णन होता है l अर्थात Geography में पृथ्वी का वर्णन किया जाता हैl
![]() |
geography introduction |
geography शब्द का प्रथम प्रयोग इरैटोस्थनीज ने अपनी पुस्तक Geographyca में किया l इरैटोस्थनीज को व्यवस्थित भूगोल का जनक कहा जाता है l हालांकि भूगोल का जनक हिकेटियस को कहा जाता है l
इरैटोस्थनीज ने सर्ब प्रथम विषुवत रेखा के लंबाई तथा पृथ्वी के परिधि मापने का काम किया l हलांकि पृथ्वी को सर्व प्रथम मापने का काम थेल्स नामक विद्वान ने किया l थेल्स ने आवेश का भी खोज किया था जबकि दो विपरित आवेश का खोज बेंजामिन फ्रेंक्लिन ने किया था l
Geography के विकास में टॉलमी का भी उल्लेखनीय योगदान है l इसकी रचना भूगोल तथा ग्रहीय परिकल्पना है इन्हें मानचित्र का जनक कहा जाता है l इसके मानचित्रों का संग्रह आलमजेट कहलाता है l हलांकि विश्व के प्रथम मानचित्र अलेक्जेंडर या अरस्तु के द्वारा बनाया गया था l अरस्तु को जीव विज्ञान और जंतु विज्ञान का जनक भी कहा जाता है l
भूगोल के बारे में प्रमुख तथ्य
सर्व प्रथम पाइथागोरस ने कहा की पृथ्वी गोल है और अरस्तु ने भी बाद में इसका समर्थन किया lसर्व प्रथम ''हॉर्ट शॉर्न '' नामक विद्वान ने कहा भूगोल पृथ्वी एवं प्रकृति`का`अध्ययन है l
सर्व प्रथम स्ट्रैबो नामक विद्वान ने पृथ्वी के ज्ञात भागो के बारे में बताया l
आधुनिक भूगोल के जन्म दाता हम्वोल्ट नामक विद्वान को कहा जाता है l
मानव भूगोल के विकास में कार्ल रिटर का बहुत योगदान है ,लेकिन मानव भूगोल का जनक फेड्रिक रेटलेज को माना जाता है l
सर्व प्रथम कार्ल रिटर ने इकोलॉजी शब्द का प्रयोग किया था लेकिन इकोलॉजी का जनक हैकल को कहा जाता है l
भूगोल के जनक
भूगोल का जनक हिकेटियस को कहा जाता है lवर्तमान भूगोल का जनक हम्वोल्ट को कहा जाता है l
व्यवस्थित भूगोल का जनक --इरैटोस्थनीज
भौतिक भूगोल का जनक --पोली डोनियम
सांस्कृतिक भूगोल का जनक --कार्ल-ओ -सवार
गणितीय भूगोल का जनक --थेल्स व अलेक्जी मेंडर
विश्व मानचित्र के निर्माता --अलेक्जी मेंडर
भौगोलिक विश्व कोष का रचना कार --स्ट्रोवो
is post me hamne aap ko geography ke bare me jankari deye hay
Good
जवाब देंहटाएंHi
जवाब देंहटाएं