भौतिकी (physics):-
भौतिकी विज्ञान की वह शाखा है जिसके अंतर्गत द्रव्य तथा ऊर्जा और उसकी परस्पर क्रियाओं का अध्ययन किया जा सकता है ।
अध्ययन के सुविधा के लिये भौतिकी को आठ भागों में बांटा गया है ।
1. यांत्रिकी(Mechanics)
2. ध्वनि (sound)
3. ऊष्मा (Heat)
4.प्रकाश (Light)
5. विधुत् (Electricity)
6. चुम्बकत्व (Megnetism)
7. आधुनिक एवं परमाणु भौतिकी
8. इलेक्ट्रॉनिकी (Electronics)
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें